पटना : पुलिस मुख्यालय के गलियारे में चाय-सिगरेट पर लगी रोक

सरदार पटेल भवन में अनुशासन सख्त पटना : पुलिस मुख्यालय परिसर सरदार पटेल भवन में अनुशासन सख्त कर दिया गया है. काम छोड़कर मोबाइल पर बतियाने वाले, गलियारे में एकत्र होकर चाय – सिगरेट पीने और टहलने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीता की कार्रवाई होगी. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने डीएसपी स्तर के पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:15 AM
सरदार पटेल भवन में अनुशासन सख्त
पटना : पुलिस मुख्यालय परिसर सरदार पटेल भवन में अनुशासन सख्त कर दिया गया है. काम छोड़कर मोबाइल पर बतियाने वाले, गलियारे में एकत्र होकर चाय – सिगरेट पीने और टहलने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीता की कार्रवाई होगी.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को इसकी निगरानी के लिये प्रतिनियुक्त किया है. यह अधिकारी रोजाना सीसीटीवी की फुटेज देखकर अपनी रिपोर्ट एडीजी को सौंपेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एडीजी ने आदेश में लिखा है कि पटेल भवन के विभिन्न कॉरिडोर- परिसर में पुलिस कर्मियों को अनावश्यक रूप से टहलते, एकत्रित होकर चाय पीते, मोबाइल पर बात करते हुए देखा जाता है.
इसको लेकर सभी कार्यालय प्रशाखाओं को चेतावनी दी है यदि ऐसा किया तो कार्रवाई होगी. डीएसपी रक्षित सह प्रभारी सरदार पटेल भवन को आदेश दिया है कि बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के माध्यम से सीसीटीवी के द्वारा प्रत्येक तल्ला के कॉरिडोर पर निगरानी रखेंगे. साथ ही अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिये एडीजी मुख्यालय को प्रतिवेदन देंगे.

Next Article

Exit mobile version