पटना : अपने पद के अनुरूप राहुल गांधी ने नहीं किया व्यवहार
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कर्नाटक मुद्दे पर लोस में नारेबाजी कर अपने पद के अनुरूप व्यवहार नहीं किया है. वे 16वीं लोस में आंख मारते दिखे, तो 17वीं में राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण के समय स्मार्ट फोन पर लगे रहे. संसद के […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कर्नाटक मुद्दे पर लोस में नारेबाजी कर अपने पद के अनुरूप व्यवहार नहीं किया है. वे 16वीं लोस में आंख मारते दिखे, तो 17वीं में राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण के समय स्मार्ट फोन पर लगे रहे. संसद के भीतर भी जो अपनी गंभीरता सिद्ध न कर पाये, उसे शीर्ष पद पर बनाये रखने को खून से चिट्टी लिखने वाले आखिर किसका भला चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की एनडीए सरकार की नीति के तहत दो दर्जन से ज्यादा दागी अफसरों को जबरन रिटायर किया गया.