पटना :चलताऊ काम से बारिश में उखड़ गयी सड़क

एजेंसियों की लापरवाही सामने अायी, डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर तीन जगह गड्ढे पटना : बारिश केवल जलजमाव की समस्या ही नहीं दे रही है. जिन सड़कों को बीते छह माह पहले बनाया गया था. बारिश के बाद उनमें से कई सड़कें उखड़ गयी हैं, जबकि कई जगहों पर सड़क पर अन्य प्रोजेक्टों पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 8:31 AM
एजेंसियों की लापरवाही सामने अायी, डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर तीन जगह गड्ढे
पटना : बारिश केवल जलजमाव की समस्या ही नहीं दे रही है. जिन सड़कों को बीते छह माह पहले बनाया गया था. बारिश के बाद उनमें से कई सड़कें उखड़ गयी हैं, जबकि कई जगहों पर सड़क पर अन्य प्रोजेक्टों पर काम कर रही एजेंसियों ने सड़को को दोबारा बनाने में चलताऊ काम किया है. इस कारण वे बारिश के बाद दोबारा खराब हो गयी हैं. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. कहीं सड़क की ऊपरी परत निकल रही है.
छह-आठ माह पहले आयकर गोलंबर से डाकबंगला जाने वाली सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया गया था. लेकिन, शहर में गैस पाइप लाइन बिछा रही कंपनी गेल ने सड़क खोद कर छोड़ दिया. स्थिति यह है कि तारामंडल के समीप सड़क पर गड्ढा है. इससे दिन-रात ट्रैफिक स्लो रहता है और जाम की स्थिति भी बनती है. इससे कई बार गाड़ियों का बैलेंस भी बिगड़ता है, पर इसे ठीक नहीं किया जा रहा है.
छह माह पहले मीठापुर बी-एरिया से सिपारा पुल तक पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य किया गया. सड़क किनारे पेवर-ब्लॉक भी लगाये गये, ताकि सड़क पर यातायात सामान्य रहे और लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो. लेकिन, छह माह में ही सड़क उखड़ने लगी है. स्थिति यह है कि कि डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर तीन जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे आने-जाने वाले लोगों को संभल कर चलना पड़ रहा है.
कदम-कदम पर है गड्ढा
मीठापुर बी-एरिया से दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के पीछे की सड़क को पिछले दो वर्षों में दो बार बनाया गया. लेकिन, स्थिति यह है कि कदम-कदम पर गड्ढे हैं. गड्ढों में गाड़ियां खूब हिचकोले खा रही है. निजी एजेंसी एलएंडटी ने सड़क के बीचोबीच सीवरेज नेटवर्क का काम किया. निर्माण एजेंसी ने सड़क की जैसे-तैसे मरम्मत कर कर छोड़ दिया और अब सड़क से आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.
मिट्टी की वजह से आना-जाना मुश्किल : राजेंद्र नगर में प्रेमचंद रंगशाला से लेकर मैकडेवल गोलंबर तक आने-जाने वाली सड़क पर निजी एजेंसी एलएंडटी काम कर रही है, जिसने सड़क को खोद कर पाइप लाइन बिछाया है. उसके बाद गड्ढे में सिर्फ मिट्टी भर दी गयी है. अब स्थिति यह है कि बारिश में मिट्टी सड़क पर फैल गयी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version