7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : आठ को बनाया गया नामजद आरोपित

रंगदारी व जमीन विवाद मामले में मिथिलेश की हत्या का मामला दानापुर : रंगदारी व जमीन विवाद में बुधवार को खगौल रोड में दिन-दहाड़े हुई दारोगा के भाई मिथिलेश कुमार सिंह की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी नामजद आरोपितों को पकड़ने में पुलिस विफल रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन […]

रंगदारी व जमीन विवाद मामले में मिथिलेश की हत्या का मामला
दानापुर : रंगदारी व जमीन विवाद में बुधवार को खगौल रोड में दिन-दहाड़े हुई दारोगा के भाई मिथिलेश कुमार सिंह की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी नामजद आरोपितों को पकड़ने में पुलिस विफल रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी अपने-अपने घरों से फरार हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर, प्रोपर्टी डीलर मिथिलेश की पत्नी कुसमिता देवी के बयान पर ऋषि कुमार, दीपू राय, बिन्देश्वर राय, गणपत उर्फ ऋषिकेश पांडे, निमिया उर्फ नवीन शर्मा, विधान राय, संजय उर्फ पांडे गोप व मंजय पांडे को दानापुर थाने में दर्ज हत्या की प्राथमिकी में नामजद आरोपित बनाया गया है.
ये सभी सगुना मोड़ इलाके के निवासी हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने गुरुवार को घटना स्थल से जब्त कागजात के टुकड़े, टूटी राइफल, पिस्टल, तीन खोखा व एक मोबाइल की जांच की.
20-25 लोगों ने दिया था घटना को अंजाम
घटना के पीछे जमीन को लेकर रंगदारी मांगने की बात आ रही है. पुलिस को दिये बयान में कुसमिता देवी ने बताया है कि 2013 में पति मिथिलेश सिंह व उनके पार्टनर ने तीन कट्ठा 11 धूर जमीन कोथवां निवासी रंजन कुमार व सोनी देवी से खरीदी थी. जमीन पर स्वामित्व को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा था.
कोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद जमीन विक्रेता रंजन व जमीन एजेंट विकास ने जमीन पर बाउंड्री कराने का काम करने की बात की थी. नौ जुलाई को दिन भर जमीन पर बाउंड्री निर्माण का काम हुआ. कुसमिता ने बताया कि बुधवार को जमीन का काम देखने के लिए उनके पति मिथिलेश, गौरव, रंजन कुमार, विकास व चालक रविन्द्र मिश्र,
अनिल सिंह आदि गये थे. उनके पति मिथिलेश के पास उनकी अपनी लाइसेंसी राइफल व रिवॉल्वर भी थी.बुधवार को करीब सवा तीन बजे 20-25 की संख्या में लोग आये और काम रोकने को कहने लगे. इस पर जब मेरे पति मिथिलेश ने कोर्ट के कागजात की फोटो कॉपी दिखायी तो उन लोगों ने फाड़ दी. इसके बाद मारपीट करते हुए हथियार छीन लिया. इसके बाद उन लोगों ने मेरे पति व अन्य पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मेरे पति मिथिलेश व चालक रविन्द्र मिश्र को गोली लगी. पति की मौत हो गयी और रविन्द्र मिश्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
किया जा रहा था परेशान
कुसमिता ने पुलिस को बताया है कि रंगदारों द्वारा पूर्व से उनके पति कोपरेशान किया जा रहा था और रंगदारी में मोटी रकम उनसे मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने के कारण ही उनके पति की हत्या कर दी गयी. दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें