पटना : समान कक्षा के विद्यार्थी एक दूसरे का करेंगे असेसमेंट, पायेंगे पांच अंक

सीबीएसइ ने करिकुलम में किया है बदलाव पटना : सीबीएसइ स्कूलों में अब समान कक्षा के विद्यार्थी एक दूसरे के व्यवहार और कार्यप्रणाली पर नजर रखेंगे. उसका मूल्यांकन करेंगे. वह अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट अपने क्लास टीचर को देंगे. इस तरह के पीयर असेसमेंट की ये कवायद इंटरनल असेसमेमंट के तहत की जानी है. बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 8:34 AM
सीबीएसइ ने करिकुलम में किया है बदलाव
पटना : सीबीएसइ स्कूलों में अब समान कक्षा के विद्यार्थी एक दूसरे के व्यवहार और कार्यप्रणाली पर नजर रखेंगे. उसका मूल्यांकन करेंगे. वह अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट अपने क्लास टीचर को देंगे. इस तरह के पीयर असेसमेंट की ये कवायद इंटरनल असेसमेमंट के तहत की जानी है.
बच्चों को पीयर असेसमेंट के पांच नंबर मिलेंगे. इसको लेकर सीबीएसइ ने चालू शैक्षणिक सत्र 2019-20 के करिकुलम में कुछ बदलाव किये हैं. पीयर असेसमेंट से आशय समान उम्र या कक्षा के बच्चों की तरफ से एक दूसरे के कार्य व्यवहार पर नजर रखना होता है.
स्कूलों में इस सत्र से पीयर असेसमेंट लागू होगा. इस असेसमेंट के तहत यह भी जाना जायेगा कि विद्यार्थियों के ऊपर अभिभावक या उनके बैचमेट्स का कोई प्रेशर तो नहीं है. यदि ऐसा है तो उस बच्चे की काउंसेलिंग की जायेगी. हालांकि बच्चों पर दवाब होने की जानकारी मिलने पर काउंसेलिंग की व्यवस्था स्कूलों में पहले से है.

Next Article

Exit mobile version