10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी  :बारिश में उखड़ गये दर्जन भर पोल, प्रदर्शन

योजना के तहत गाड़े गये थे 70-80 पोल मसौढ़ी :पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत सिंचाई के लिए धनरूआ प्रखंड के नदपुरा गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व लगाये गये दर्जन भर से अधिक बिजली के पोल तीन दिनों पूर्व हल्की बारिश से या तो उखड़ कर गिर गये या झुक गये. गुरुवार को […]

योजना के तहत गाड़े गये थे 70-80 पोल
मसौढ़ी :पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत सिंचाई के लिए धनरूआ प्रखंड के नदपुरा गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व लगाये गये दर्जन भर से अधिक बिजली के पोल तीन दिनों पूर्व हल्की बारिश से या तो उखड़ कर गिर गये या झुक गये.
गुरुवार को नदपुरा के किसानों ने धनरूआ-नदपुरा पथ पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और बिजली (परियोजना) के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत सिंचाई योजना के तहत करीब एक सप्ताह पूर्व नदपुरा गांव में किसानों के पटवन के लिए 70-80 पोल गाड़कर बिजली के तार ताने थे, लेकिन बारिश से 20-22 पोल या तो उखड़ गये या झुक गये.
इधर, इसके विरोध में गांव के किसान देवकृष्ण सिंह, विश्वमोहन सिंह, वेद प्रकाश, अमरेंद्र पासवान, संजीव कुमार, राधेकृष्ण, रविरंजन समेत दर्जनों किसानों का आरोप था कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक पोल नहीं गाड़ा गया. इस कारण उखड़ गया.
उनका यह भी आरोप था कि पोल गाड़ने व तार तानने के दौरान परियोजना का कोई पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहता है. उन्होंने बताया कि जब तक पोलों को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक संवेदक को आगे काम करने नहीं देंगे. इधर, परियोजना के सहायक अभियंता रविराज ने बताया कि तार तानने के दौरान पोल उखड़ गये हैं दो-तीन दिनों में दुरुस्त कर दिया जायेगा.
मनेर से लेकर बिहटा तक चरमरायी विद्युत व्यवस्था
बिहटा. लगातार तीन दिनों से जारी बारिश व बुधवार की देर रात चली तेज आंधी-पानी ने विद्युत आपूर्ति को ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि इसमें 33 केवीए व सारे 11 केवीए फीडर प्रभावित हुए. दूसरी ओर दिन चढ़ते ही लोग बिजली नहीं होने के कारण पानी व अन्य समस्याओं को लेकर आक्रोशित हो उठे. लोगों के गुस्से को देखते हुए सहायक अभियंता आरके सिंह टीम के साथ लगे और सारे फीडरों को देर शाम तक चालू कर दिया.
मनेर. दो दिनों से पूरे मनेर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव और मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति सेवा करीब 24 घंटों से ठप है. बिजली आपूर्ति सेवा लगातार बाधित होने के कारण मनेर वासियों के बीच विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इससे मनेर के सभी गांव में अंधकार फैला हुआ है.
मनेर वासी बिजली की समस्या को लेकर अंधेरे में रहने को विवश है. इसके अलावा मनेर के उद्योग धंधे भी बाधित हैं. मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के काजी मोहल्ला, बस्ती रोड, चांदनी चौक, नेवाती मोहल्ला, पड़ावपर समेत ग्रामीण इलाके के करीब तीन दर्जन से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें