संपतचक में बिजली मिस्त्री की मौत से भड़का गुस्सा

फुलवारीशरीफ : संपतचक के बैरिया में खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने के दौरान पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की अचानक करेंट प्रवाहित होने से मौत हो गयी. 440 वोल्ट के संपर्क में आते ही अचानक तेज आवाज के साथ मिस्त्री उमाकांत त्रिपाठी ट्रांसफॉर्मर से नीचे गिर गया और दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 4:06 AM

फुलवारीशरीफ : संपतचक के बैरिया में खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने के दौरान पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की अचानक करेंट प्रवाहित होने से मौत हो गयी. 440 वोल्ट के संपर्क में आते ही अचानक तेज आवाज के साथ मिस्त्री उमाकांत त्रिपाठी ट्रांसफॉर्मर से नीचे गिर गया और दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने पटना-मसौढ़ी रोड जाम कर घंटों हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे गोपालपुर के अब्दुल्लाहचक निवासी स्व सुरेश त्रिपाठी का बेटा 45 वर्षीय उमाकांत त्रिपाठी लाइन ठीक करने के लिए संपतचक के बैरिया स्थित ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा था. ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के बाद जैसे ही नीचे उतर रहा था तभी अचानक लाइन आ गयी.
नतीजतन हाइ वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पटना-मसौढ़ी रोड स्थित बैरिया के निकट शव रख कर तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारे लगा रहे थे.
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर डटे रहे. पुलिस ने गुस्साये ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा. कंकड़बाग-2 के कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी ने कहा कि ट्राॅसफॉर्मर बनाने के बाद उतरते समय रिटर्निंग लाइन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से मौत हो गयी . परिजनों को दाह- संस्कार के लिए बीस हजार रुपये दिये गये हैं. कार्रवाई पूरी होने पर चार लाख रुपये मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version