आपदा से प्रभावित होता है लाखों जीवन : आरएल चोंग्थू

पटना : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कहा कि बिहार मुख्य रूप से ग्रामीण पृृष्ठ भूमि के साथ-साथ एक बहु-आपदा प्रवण राज्य है. बिहार की भू-परिस्थिति, सामाजिक एवं आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 4:12 AM

पटना : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कहा कि बिहार मुख्य रूप से ग्रामीण पृृष्ठ भूमि के साथ-साथ एक बहु-आपदा प्रवण राज्य है.

बिहार की भू-परिस्थिति, सामाजिक एवं आर्थिक संरचना इसे अनेकों आपदाओं के प्रति संवेदनशील बनाती है. यहां रहने वाले लाखों लोगों का जीवन इन आपदाओं से प्रभावित होता रहता है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के न्यूनीकरण और तैयारियों को संस्थागत रूप देकर अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अग्रसर है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के सदस्य पीएन राय ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी संस्था, संगठन, विभाग या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जो बाढ़, सुखाड़, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूूकम्प आदि आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयोग में लाए जायेंगे, को डेटा बेस में अंकित किया जायेगा. जिलाधिकारी कुमार रवि ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग में उपलब्ध संसाधन का इंट्री वेब पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version