हाजी ईश्वर का मेहमान होता है : मौलाना बहाउद्दीन बुखारी
पटना : हज भवन पटना में हज 2019 के समापन दुआइयां मजलिस में अंतिम दिन की फ्लाइट से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों एवं बिहार के कोने-कोने से आये उनके सगे संबंधियों को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना बहाउद्दीन बुखारी, इमाम शाही मस्जिद आरा ने कहा कि हाजी ईश्वर का मेहमान होता है और […]
पटना : हज भवन पटना में हज 2019 के समापन दुआइयां मजलिस में अंतिम दिन की फ्लाइट से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों एवं बिहार के कोने-कोने से आये उनके सगे संबंधियों को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना बहाउद्दीन बुखारी, इमाम शाही मस्जिद आरा ने कहा कि हाजी ईश्वर का मेहमान होता है और जो व्यक्ति हज की नियत से घर से निकलता है, वो ईश्वर की सुरक्षा में होता है.
इसके पूर्व बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मो. इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने सभी हज यात्रियों को यह संदेश दिया कि वे बहुत भाग्यशाली है कि ईश्वर ने इस पवित्र हज यात्रा के लिए उनका चयन किया अन्यथा बहुत सारे लोग धन दौलत रखकर भी इससे वंचित रह जाते हैं.