पटना : 16 विवि के 7000 संविदाकर्मियों को इपीएफ का लाभ

पटना : सूबे के 16 विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में संविदा पर काम कर रहे सात हजार कर्मचारियों को जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का लाभ मिलेगा. इसके लिए इपीएफओ ने राज्यपाल और राज्य सरकार से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. राज्यभवन की ओर से सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 7:21 AM
पटना : सूबे के 16 विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में संविदा पर काम कर रहे सात हजार कर्मचारियों को जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का लाभ मिलेगा. इसके लिए इपीएफओ ने राज्यपाल और राज्य सरकार से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. राज्यभवन की ओर से सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखकर संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा गया है.
केंद्रीय बोर्ड कर्मचारी भविष्य निधि के अपर केंद्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्या ने बताया कि इपीएफओ के दायरे में आने के बाद कर्मचारियों को हर माह कम से कम 2400 रुपये पीएफ खाते में जमा होगा. इसमें कर्मचारियों के वेतन का 12 फीसदी अंशदान करना होगा, उतना ही नियोक्ता अंशदान करेगा.

Next Article

Exit mobile version