profilePicture

पटना : भाजपा की दिलचस्पी केवल लालू परिवार में : राजद

पटना : राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार में रहने के बावजूद भाजपा नेताओं को देश और प्रदेश की चिंता नहीं है. उनकी दिलचस्पी केवल लालू परिवार के खिलाफ बयानबाजी करने तक हीं सिमट कर रह गया है. राजद नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 10:01 AM
पटना : राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार में रहने के बावजूद भाजपा नेताओं को देश और प्रदेश की चिंता नहीं है.
उनकी दिलचस्पी केवल लालू परिवार के खिलाफ बयानबाजी करने तक हीं सिमट कर रह गया है. राजद नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ ने जो कहा है वह दिल दहला देने वाला है. न्यायालय ने कहा है कि एक जनवरी से तीस जून के बीच बच्चों के साथ रेप की 24212 मुकदमें दर्ज हुए हैं.
भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं. राज्य का बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ से तबाह है. पटना सहित राज्य के अधिकांश शहर जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है. राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है . उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा प्रवक्ता को जनता से जुड़े इन मुद्दों में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version