बिक्रम में बदमाशों ने फोन कर तीन दुकानदारों से मांगी रंगदारी, दहशत
बिक्रम : बिक्रम में अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है बिक्रम पुलिस. यहां अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि दुकान के पास अपराधी गोली चलाकर दहशत फैला दे रहे हैं और उसके बाद रंगदारी की मांग करने लगते हैं. शुक्रवार की रात चंपारण मीट दुकान के पास हवाई फायरिंग कर […]
बिक्रम : बिक्रम में अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है बिक्रम पुलिस. यहां अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि दुकान के पास अपराधी गोली चलाकर दहशत फैला दे रहे हैं और उसके बाद रंगदारी की मांग करने लगते हैं.
शुक्रवार की रात चंपारण मीट दुकान के पास हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत बना दिया तो दूसरे दिन शनिवार को मोबाइल फोन से तीन दुकानदार लक्ष्मी फोटो स्टेट, आदित्य फोटो स्टेटव ऑन लाइन सर्विस के दुकानदार दीपक श्रीवास्तव से रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
रंगदारी की घटना के बाद भयभीत दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रंगदारी की घटना के बाद प्रभावित दुकानदार दुकानें बंद कर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भयभीत दुकानदार डीएसपी पालीगंज मनोज कुमार पांडेय से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. डीएसपी के निर्देश पर बिक्रम थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. गौरतलब है कि यहां बीते एक माह में हवाई फायरिंग की तीन घटनाएं घट चुकी हैं. रंगदारी के आधा दर्जन से ऊपर लोगों ने मामला दर्ज करा चुके हैं. बिक्रम में रंगदारी को लेकर किराना दुकानदार संतोष कुमार की हत्या हो चुकी है.