19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कार्यालय को घेरा

मोकामा. मेकरा में 15 दिनों से खराब है ट्रांसफॉर्मर, फूटा गुस्सा मोकामा : बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को मोकामा विद्युत कार्यालय का घेराव किया. यह मामला मेकरा नया टोला का है. विद्युत कार्यालय के खुलते ही दर्जनों लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग शुरू कर […]

मोकामा. मेकरा में 15 दिनों से खराब है ट्रांसफॉर्मर, फूटा गुस्सा
मोकामा : बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को मोकामा विद्युत कार्यालय का घेराव किया. यह मामला मेकरा नया टोला का है. विद्युत कार्यालय के खुलते ही दर्जनों लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग शुरू कर दी. इसको लेकर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गयी. कर्मियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत किया. बाद में अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी और जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया. तब जाकर नाराज लोग लौटे.
ग्रामीणों का कहना था कि ओवरलोड को लेकर ट्रांसफाॅर्मर 15 दिनों से खराब है. इससे मेकरा के वार्ड नंबर 3, 4 व 5 में तकरीबन डेढ़ हजार की आबादी प्रभावित है. लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ता है. बिजली की समस्या की शिकायत करने पर विद्युतकर्मी पड़ताल करने नहीं पहुंचे. बरसात के दिनों में भारी फजीहत लोगों को उठानी पड़ रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित है. नाराज लोगों ने विद्युत अधिकारियों को आवेदन सौंपा. वहीं, समस्या का निदान जल्द नहीं होने पर जिला विद्युत कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी.
पटना सिटी में केबल में फॉल्ट से रात भर कटी रही बिजली
पटना सिटी : पावर सबस्टेशन मंगल तालाब से जुड़े खाजेकलां फीडर के 11 हजार केवी के केबल में चौक के पास फॉल्ट आ गया था. नतीजतन इस फीडर से जुड़े एक दर्जन मोहल्लों में शुक्रवार की रात तक बिजली बाधित रही. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालांकि, शनिवार की सुबह में केबल की गड़बड़ी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार व सहायक विद्युत अभियंता पादरी की हवेली राजेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि चौक के पास केबल में फॉल्ट आने की वजह से यह समस्या हुई थी. सहायक अभियंता की मानें तो फॉल्ट वाले क्षेत्र को छोड़ कर फीडर को चालू कर दिया गया था.
दूसरी ओर, केबल में फॉल्ट की वजह से रात नौ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक चौक, मच्छरहट्टा, घघा गली, कठौतिया गली, गोपीनाथ की गली, चौधरी गली, बंदरिया गली व मिरचाई गली समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली बाधित रही. दरअसल रात भर हो रही बारिश की वजह से केबल बनाने का काम नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें