फतुहा : प्रभात खबर ने बांटे उपहार, गद्गद हुए पाठक
फतुहा : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका-2019 के निश्चित उपहार के तहत फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर के सैकड़ों पाठकों को दरियापुर देवी स्थान के पास शनिवार को उपहार बांटा गया. उपहार में चांदी के सिक्के, कप सेट, टप, स्टूल आदि पाकर पाठक गद्गद हो गये. उपहार पाने वालों पाठकों में अरुण कुमार सिंह, डिंपल कुमारी, […]
फतुहा : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका-2019 के निश्चित उपहार के तहत फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर के सैकड़ों पाठकों को दरियापुर देवी स्थान के पास शनिवार को उपहार बांटा गया. उपहार में चांदी के सिक्के, कप सेट, टप, स्टूल आदि पाकर पाठक गद्गद हो गये. उपहार पाने वालों पाठकों में अरुण कुमार सिंह, डिंपल कुमारी, अभिमन्यु सिंह, विक्रम कुमार, अनिल कुमार, नवीन कुमार, गणेश केसरी सहित सैकड़ों लोग थे. मौके पर प्रभात खबर प्रसार विभाग के अमित कुमार, एजेंट ज्योति कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, हॉकर बंधु प्रदीप कुमार, विश्वनाथ, विक्रम, महेंद्र, अनिल, राजेश, रंजीत, मिंटु आदि मौजूद थे.
बाढ़. शनिवार की सुबह से ही प्रभात खबर के एजेंसी कार्यालय बाढ़ कचहरी रोड में पुरस्कार लेने के लिए पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पाठक स्टूल और कप -प्लेट सेट जैसे कई पुरस्कार पाकर खुश नजर आ रहे थे. एजेंसी संचालक ललन कुमार ने बताया कि करीब 300 पाठकों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. पुरस्कार पाने वाले पाठक ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर ने पाठकों पर अपनी छाप छोड़ी है.
बख्तियारपुर. स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण में प्रभात खबर की ओर से पाठकों के बीच उपहार का वितरण किया गया. इस दौरान करीब सौ पाठकों के बीच चांदी का सिक्का, इलेक्ट्रिक आयरन, कप-प्लेट सेट व मचिया आदि का वितरण किया गया.
बाजार निवासी अजीत कुमार को जहां चांदी का सिक्का इनाम के तौर पर मिला वहीं बाजार के ही मनीष कुमार को इलेक्ट्रिक आयरन हाथ लगा. उपहार पाकर पाठक काफी खुश नजर आये.