पटना सिटी : छेड़खानी मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

पटना सिटी : चौक थाना पुलिस ने कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 10:07 AM
पटना सिटी : चौक थाना पुलिस ने कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक मलाही पकड़ी निवासी है. कुछ दिन पहले तक वह यहीं पर रहता था. गुरुवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज से आने वाली छात्राओं पर फब्बतियां कस रहा था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मलाही पकड़ी निवासी आरोपित किशोर ने कपड़ा फाड़ने की चेष्टा की थी. आरोपित पहले भी चोरी के मामले में सुधार गृह भेजा जा चुका है, जबकि पकड़ा गया दूसरा किशोर दीरा पर का निवासी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. पकड़े गये दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा.
इस मामले में फरार एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज व स्कूलों के पास भी सुरक्षा व गश्ती बढ़ा दी गयी है. इधर, महिलाओं की ओर से भी दूसरे दिन कॉलेज के समीप में प्रदर्शन किया गया. इसमें आरोपितों को गिरफ्तार करने व बेटियों की सुरक्षा की मांग उठायी गयी.
क्या है मामला: बताते चलें कि गुरुवार को चौकशिकारपुर स्थित आरपीएम कॉलेज से नामांकन फाॅर्म भर कर दोपहर सवा तीन बजे वापस लौट रही थी, तभी चार-पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने कॉलेज की गली के मोड़ पर छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज की थी.

Next Article

Exit mobile version