पटना : सूरत के कपड़ा व्यवसायी की बेटी कंकड़बाग से बरामद, प्रेमी गिरफ्तार
पटना : गुजरात के सूरत जिले के पलसाना थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी की बेटी को पुलिस ने कंकड़बाग थाने के अशोक नगर इलाके से बरामद कर लिया. उसके प्रेमी नवीन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुजरात व कंकड़बाग पुलिस ने संयुक्त रूप से की. इसके बाद गुजरात पुलिस दोनों को ट्रांजिट […]
पटना : गुजरात के सूरत जिले के पलसाना थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी की बेटी को पुलिस ने कंकड़बाग थाने के अशोक नगर इलाके से बरामद कर लिया. उसके प्रेमी नवीन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुजरात व कंकड़बाग पुलिस ने संयुक्त रूप से की.
इसके बाद गुजरात पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वापस लौट गयी. बताया जाता है कि पलसाना में नवीन के खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला 17 जून को दर्ज किया गया था. पवन लड़की के पिता के कारखाना में काम करता था और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हुआ और दोनों भाग कर पटना चले आये और अशोक नगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे.