पटना : पीयू में नामांकन के लिए कल अंतिम मौका

सीटें खाली रहने के बाद भी कट ऑफ मार्क्स गिराने को कॉलेज नहीं हैं तैयार सेकेंड लिस्ट के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली पटना : पटना विश्वविद्यालय में सेकेंड लिस्ट के अनुसार नामांकन 15 जुलाई तक लिया जायेगा. यह छात्रों के लिए अंतिम मौका होगा. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 10:11 AM
सीटें खाली रहने के बाद भी कट ऑफ मार्क्स गिराने को कॉलेज नहीं हैं तैयार
सेकेंड लिस्ट के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली
पटना : पटना विश्वविद्यालय में सेकेंड लिस्ट के अनुसार नामांकन 15 जुलाई तक लिया जायेगा. यह छात्रों के लिए अंतिम मौका होगा. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि तिथि नहीं बढ़ायी गयी तो बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जायेंगी.
लेकिन दूसरी तरफ यह भी सच्चाई है कि सीटें नहीं भरने के बाद भी कॉलेज कट ऑफ गिराने को तैयार नहीं हैं. कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र नामांकन के लिए कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं और दूसरी तरफ कॉलेज मेधावी छात्रों के लिए बार-बार नोटिस जारी कर रहा है समय दे रहा है.
तिथि फिर बढ़ने की उम्मीद : हालांकि कुछ लोग 20 जुलाई तक तिथि बढ़ाये जाने की बात कह रहे हैं लेकिन इस पर विवि के द्वारा फाइनल निर्णय नहीं हुआ है. 15 जुलाई को ही कुछ घोषणा हो सकती है. लेकिन अगर घोषणा नहीं हुई तो नामांकन समाप्त हो जायेगा. 16 जुलाई से कॉलेजों में इंडक्शन मीट शुरू हो जायेंगे. इसके बाद कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.
सायंस कॉलेज में छूटे हुए छात्रों को अंतिम मौका : साइंस कॉलेज ने फिर से एक नोटिस जारी कर कहा है कि फर्स्ट लिस्ट व सेकेंड लिस्ट में किसी कारणवश अगर छात्र नामांकन नहीं ले सके हैं तो वे रविवार व सोमवार को नामांकन ले सकते हैं.
बताते चलें कि बड़ी संख्या में छात्र लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं ले सके थे. उन्होंने नामांकन के समय डाॅक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी थी और समय मांगा था. सभी को 15 जुलाई तक अंतिम रूप से डॉक्यूमेंट्स जमा करने की छूट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version