पटना : अगले माह शुरू होगा एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार, खर्च होंगे 18 करोड़
कैनोपी क्षेत्र को बढ़ाकर उसे चेक इन और सेक्योरिटी होल्ड एरिया से मिला दिया जायेगा पटना : अगले माह से पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार का काम शुरू होगा. इसके अंतर्गत कैनोपी क्षेत्र को बढ़ा कर उसे चेक इन और सेक्योरिटी होल्ड एरिया से मिला दिया जायेगा. इससे टर्मिनल के आकार में 625 वर्गमीटर का […]
कैनोपी क्षेत्र को बढ़ाकर उसे चेक इन और सेक्योरिटी होल्ड एरिया से मिला दिया जायेगा
पटना : अगले माह से पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार का काम शुरू होगा. इसके अंतर्गत कैनोपी क्षेत्र को बढ़ा कर उसे चेक इन और सेक्योरिटी होल्ड एरिया से मिला दिया जायेगा. इससे टर्मिनल के आकार में 625 वर्गमीटर का इजाफा होगा. इसके लिए आरंभिक एस्टीमेट बन गया है और 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
कम खर्च वाला बनाया गया विस्तार प्लान
टर्मिनल विस्तार पर पहले 32 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन, बाद में परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने वर्तमान टर्मिनल के केवल तीन-चार साल इस्तेमाल के समय सीमा को देखते हुए इसके बजट को घटा कर लगभग आधा करने का निर्णय लिया. इसमें ऐसी निर्माण तकनीक और सामग्री का इस्तेमाल किया जायेगा जो बहुत महंगी न हो.