मनेर : हादसे में मरे ससुर दामाद के परिजन से मिले रामकृपाल
मनेर : दस दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गये रामबाद के निवासी राधेश्याम राय व हल्दीछपरा के निवासी संचित राय के परिजनों से रविवार को सांसद रामकृपाल यादव मिलने पहुंचे. सांसद रामकृपाल यादव दोनों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. परिजनों ने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुरूप अब तक आपदा […]
मनेर : दस दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गये रामबाद के निवासी राधेश्याम राय व हल्दीछपरा के निवासी संचित राय के परिजनों से रविवार को सांसद रामकृपाल यादव मिलने पहुंचे. सांसद रामकृपाल यादव दोनों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की.
परिजनों ने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुरूप अब तक आपदा की चार -चार लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है. सांसद ने तुरंत अनुमंडलाधिकारी अंशुल कुमार से बात कर आपदा की चार- चार लाख रुपये की सहायता राशि देने को कहा. मौके पर मुखिया उमा शंकर सिंह, भाजपा नेता प्रेम प्रकाश यादव, लोटन सिंह, कन्हाई मालाकार, मनोज गुप्ता आदि रहे.