पटना सिटी : परिजन जता रहे हत्या की आशंका, जांच जारी
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली निवासी कृष्णा प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ नीरज की हत्या किये जाने की आशंका परिजन जता रहे हैं, जबकि फतुहा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. खाजेकलां थानाध्यक्ष अबरार अहमद का कहना है कि मामले की जांच फतुहा थाने की पुलिस कर रही […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली निवासी कृष्णा प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ नीरज की हत्या किये जाने की आशंका परिजन जता रहे हैं, जबकि फतुहा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
खाजेकलां थानाध्यक्ष अबरार अहमद का कहना है कि मामले की जांच फतुहा थाने की पुलिस कर रही है क्योंकि युवक फतुहा के फोरलेन पर जख्मी अवस्था में मिला था. उपचार के लिए ले जाने के दरम्यान ही रास्ते में उसकी मौत हुई थी. ऐसे में संभावना है कि दुर्घटना भी हो सकती है. बताते चलें कि भोला बीते गुरुवार की शाम को सात बजे घर से स्कूटी लेकर निकला था. इसके बाद भोला को रास्ते में किशुन नामक का दोस्त भी मिला. गुरुवार की रात ही करीब साढ़े 11 बजे किशुन स्कूटी वापस करने घर आया और बोला कि भोला एनएच पर स्थित ढाबा में खाना खा रहा है.
देर रात तक उसके वापस नहीं लौटने की स्थिति में परिजनों ने संभावित स्थानों पर खोजबीन की,लेकिन पता नहीं चलने की स्थिति में शुक्रवार की शाम मां अंजू देवी ने बेटे के लापता होने की सूचना खाजेकलां थाने को पुलिस को दी. इसी बीच फतुहा में फोरलेन के पास उसका शव मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान को देख परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं