Advertisement
श्रावणी मेले को लेकर जसीडीह-सुल्तानगंज में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा, शुरू हुईं स्पेशल ट्रेनें, …पढ़ें पूरी जानकारी
पटना : श्रावणी मेले को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कई पहल की है. जसीडीह और सुल्तानगंज स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी करने के साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया है. मालूम हो कि श्रावणी मेले का उदघाटन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी […]
पटना : श्रावणी मेले को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कई पहल की है. जसीडीह और सुल्तानगंज स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी करने के साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया है. मालूम हो कि श्रावणी मेले का उदघाटन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. यह मेला 15 अगस्त तक चलेगा.
पूर्व मध्य रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह पर ट्रेनों का ठहराव पांच मिनट तक कर दिया है. इनमें हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अप/डाउन (12305/12306), हावड़ा-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस अप/डाउन (12273/12274), हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस अप/डाउन (12023/12024), हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्व एक्सप्रेस अप/डाउन (12303/12304), कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस अप/डाउन (12359/12360) और मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस अप/डाउन (12235/12236) शामिल हैं.
साथ ही सुल्तानुपर में भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस अप/डाउन (12253/12254), भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस अप/डाउन (13423/13424), मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस अप/डाउन (13429/13430) और गया-कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस अप/डाउन (15619/15620) का ठहराव दो मिनट का ठहराव श्रावणी मेले के दौरान किया गया है.
इसके अलावा 16 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए पटना-गया-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. पटना से 03297 अप पटना से सुबह 10:30 में खुलेगी, जो दिन में एक बजे गया पहुंचेगी. फिर गया से 03298 डाउन बनकर यह ट्रेन दोपहर दो बजे खुलेगी, जो शाम 04:20 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पुनपुन, तारेगना, जहानाबाद और मखदुमपुर गया में रुकेगी.
इसके अलावा गया से जसीडीह के लिए भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से शुरू हो रही है. गया से श्रावणी मेला एक्सप्रेस 03652 डाउन रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को रात में 08:55 में खुलेगी, जो अगले दिन सुबह 05:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी. फिर यह ट्रेन 03651 अप बन कर सुबह में 07:30 बजे खुलेगी, जो शाम को 05:50 बजे गया पहुंचेगी. यह ट्रेन चाकंद, बेला, मखदुमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना, नदवां, पोठही, पुनपुन, परसा बजार, पटना, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हथिदह, मनकठा, लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा स्टेशन पर रुकेगी.
APP डाउनलोड कर लें मेले का आनंद, आपात स्थिति में मदद भी मिलेगी
श्रावणी मेले का एप डाउनलोड कर लाइव वीडियो का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘श्रावणी मेला 2019’ टाइप कर एप को डाउनलोड कर लें. इस एप से श्रावणी मेले से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी. साथ ही मेले का लाइव वीडियो का आनंद भी आप उठा सकते हैं. गंगा आरती भी लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा आपात स्थिति में एसओएस विकल्प पर क्लिक कर तत्काल मदद भी ले सकते हैं. यही नहीं, कहीं पर बीमार हो गये हों, तो एंबुलेंस के विकल्प पर जाकर कॉल करें. नियंत्रण कक्ष, शौचालय, पीने का पानी, पुलिस स्टेशन, बाथरूम आदि की विस्तृत जानकारी एप पर आपको मिलेगी. मोबाइल एप पर 431 पंडा की सूची और उनके संपर्क नंबर भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement