पटना : बाढ़ पर सरकार जवाब देने को तैयार : सुशील मोदी
पटना : विधान परिषद में बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार से जवाब मांगे जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यकारी सभापति से कहा कि इसको लेकर समय निर्धारित किया जाये. सरकार जवाब देने को तैयार है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल की तराई क्षेत्र में इधर कुछ दिनों में सामान्य से आठ […]
पटना : विधान परिषद में बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार से जवाब मांगे जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कार्यकारी सभापति से कहा कि इसको लेकर समय निर्धारित किया जाये. सरकार जवाब देने को तैयार है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल की तराई क्षेत्र में इधर कुछ दिनों में सामान्य से आठ गुना अधिक बारिश हुई है.
इससे नेपाल की ओर से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. पानी के अत्यधिक वेग के कारण कमला, भूतही बलान का वर्षों बाद तटबंध टूटा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गये हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मदद करने के लिए हर कार्रवाई हो रही है. यह समस्या किसी एक दल की नहीं है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार इसको लेकर गंभीर है. वहीं, कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने कहा कि सुपौल में दो दिनों में अचानक पानी में आयी तेजी 1968 में आयी बाढ़ की याद ताजा कर दी है.