स्नेहा कांड : CBI से जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जविपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चटकायीं लाठियां
पटना: कांस्टेबल स्नेहा कांड की सीबीआई से जांच की मांग और मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से 175 बच्चों की मौत मामले में जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा प्रदर्शनकेदौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई नेता व कार्यकर्ता घायल हो गये. प्रदर्शन के दौरान जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार और कांस्टेबल स्नेहा के पिता […]
पटना: कांस्टेबल स्नेहा कांड की सीबीआई से जांच की मांग और मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से 175 बच्चों की मौत मामले में जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा प्रदर्शनकेदौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई नेता व कार्यकर्ता घायल हो गये. प्रदर्शन के दौरान जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार और कांस्टेबल स्नेहा के पिता विवेकानंद मंडलकेभी घायल होने कीसूचना है.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में जविपा अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि हमने स्नेहाकांड (सीवान पुलिसकर्मी)मामलेकी सीबीआई से जांच की मांग और मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से 175 बच्चों से अधिक मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत मामलेको लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री का घेराव कर रहे थे, तभीपुलिसकी ओर से लाठीचार्ज किया गया. जिसमें हमारे कई कार्यकर्ता और नेता घायल हो गये.