Flood in Bihar : राबड़ी का ट्वीट, कहा- बाढ़ पीड़ित चूहा खाने को मजबूर
पटना:बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार के निक्कमेपन के चलते बाढ़ पीड़ित चूहा खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह प्रवचन मत दीजियेगा कि बुखार, लू, गरमी और सूखाड़ की तरह भी बाढ़ प्रकृति का दोष है. बचाव व […]
पटना:बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार के निक्कमेपन के चलते बाढ़ पीड़ित चूहा खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह प्रवचन मत दीजियेगा कि बुखार, लू, गरमी और सूखाड़ की तरह भी बाढ़ प्रकृति का दोष है. बचाव व राहत कार्य भी अगर प्रकृति को ही करना है तो आप और आपके मंत्री क्या भजन- कीर्तन करने बैठे हैं.
नीतीश जी, प्रवचन मत देना कि बुखार, लू, गर्मी और सुखाड़ की तरह बाढ़ में भी प्रकृति का दोष है। बचाव व राहत कार्य भी अगर प्रकृति ने ही करना है तो आप और आपके मंत्री क्या भजन-कीर्तन करने बैठे है?
सरकार के निक्कमेपन के चलते बाढ़ पीड़ित चूहा खाने को मजबूर है। शर्म तो नहीं आ रही होगी? pic.twitter.com/YZEb8tIXZh
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 16, 2019
एक अन्य ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्रीराबड़ीदेवी ने कहा कि नीतीश कुमार अब यह भी बता दें कि बाढ़ पीड़ितों का अनाज कौन खा गया. कहां-कहां तक घोटाला कीजियेगा. तटबंध निर्माण में घोटाला, रखरखाव में घोटाला, बचाव व राहत कार्य में भ्रष्टाचार. कहीं तो पारदर्शिता बरतिए.
नीतीश कुमार जी, अब तो ज़रा बता दिजीए? बाढ़ पीड़ितों का अनाज कौन खा गया? कहाँ-कहाँ तक घोटाला कीजिएगा? तटबंध निर्माण में घोटाला, रखरखाव में घोटाला, बचाव एवं राहत कार्यों में भ्रष्टाचार। कहीं तो पारदर्शिता बरतिए साहब।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 16, 2019