पटना : मंगलवार को पूर्वषाढा नक्षत्र और वैधृति योग में मध्य रात्रि 1:32 बजे पर आंशिक चंद्रग्रहण शुरू हुआ, जो बुधवार के अहले सुबह 4.30 बजे तक लगा रहा. शाम चार बजे सूतक शुरू होने के साथ ही पटना के कुछ मंदिरों के पट बंद कर दिये गये़ जबकि, कुछ में भजन कीर्तन शुरू हो गया, जो ग्रहण के खत्म होने तक चलता रहा. यह ग्रहण भारत के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका, संपूर्ण यूरोप, न्यूजीलैंड के कुछ भाग, आस्ट्रेलिया के पूर्वी भाग, दक्षिण व उत्तरी कोरिया, चीन के उत्तर पूर्वी भाग, रूसव अंटार्कटिका में भी दिखायी दिया.
चार राशियों पर शुभ प्रभाव : इस ग्रहण का प्रभाव चार राशियों कर्क, तुला, कुंभ व मीन पर शुभ माना जायेगा. वहीं, मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु व मकर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव रहेगा.
ग्रहण नक्षत्र में छह माह तक वर्जित रहेगा शुभ काम : आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने कहा है कि जिस नक्षत्र पर ग्रहण होता है उसमें 6 माह तक गृह प्रवेश, मूर्ति प्रतिष्ठा, यज्ञ आरंभ करना, पूर्णाहुति या शादी करना मना रहता है. पंडित राकेश झा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस राशि में चंद्रग्रहण होता है, उस राशि के लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता है.