पारंपरिक जल स्रोत बचाने और 1 करोड़ 75 लाख पेड़ लगाने का संकल्प पूरा किया जायेगा : सुशील मोदी

पटना :उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी नेट्वीटकर कहा है कि बिहार इस समय प्रकृति की दोहरी मार झेल रहा है. पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश से जहां उत्तर बिहार के 12 जिलों में नदियां उफनायी हुई हैं और 26 लाख लोग मुसीबत में है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में कम वर्षा होने से पुनपुन, फल्गु और पंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 8:02 PM

पटना :उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी नेट्वीटकर कहा है कि बिहार इस समय प्रकृति की दोहरी मार झेल रहा है. पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश से जहां उत्तर बिहार के 12 जिलों में नदियां उफनायी हुई हैं और 26 लाख लोग मुसीबत में है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में कम वर्षा होने से पुनपुन, फल्गु और पंचाने नदी में पानी का अभाव है. औरंगाबाद-गया सहित पांच जिलों में सूखे की आहट है. राज्य सरकार दोनों मोर्चे पर चुनौती का सामना कर रही है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट का स्थायी समाधान करने के लिए दूरगामी योजना बनायी जा रही है. पारंपरिक जल स्रोत बचाने और 1 करोड़ 75 लाख पेड़ लगाने का संकल्प पूरा किया जायेगा.

सुशील मोदी नेआगे कहा कि एक तरफ कांग्रेस राहुल गांधी का इस्तीफा होने के बाद उनका अंतरिम विकल्प भी नहीं खोज पायी, दूसरी तरफ कर्नाटक में उसकी जोड-तोड़ की सरकार दिन गिन रही है. राहुल गांधी शायद पहले कांग्रेस अध्यक्ष हैं, जिन्हें केवल मानहानि के मामले में पटना से अहमदाबाद तक की अदालतों में हाजिर होकर आठ दिन में तीसरी बार जमानत लेनी पड़ी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी देशद्रोहियों का साथ देने के लिए पोटा कानून खत्म कर चुकी हो और सत्ता मिलने पर देशद्रोह कानून समाप्त करने का इरादा रखती हो, उसकी दुर्गति तय है.

Next Article

Exit mobile version