पटना : सात कंपनियों के बीज की बिक्री पर रोक

कृषि निदेशक ने राज्य में बीज की बिक्री बंद करने का निर्देश जारी किया पटना : सरकार ने राज्य में सात बीज उत्पादक कंपनियों के बीज की बिक्री पर रोक लगा दी है. राज्य के कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने किसानों से धोखाधड़ी करने वाले सात बीज उत्पादक कंपनियों के राज्य में बीज बिक्री बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 6:51 AM
कृषि निदेशक ने राज्य में बीज की बिक्री बंद करने का निर्देश जारी किया
पटना : सरकार ने राज्य में सात बीज उत्पादक कंपनियों के बीज की बिक्री पर रोक लगा दी है. राज्य के कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने किसानों से धोखाधड़ी करने वाले सात बीज उत्पादक कंपनियों के राज्य में बीज बिक्री बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. इन बीज कंपनियों द्वारा एक ही मॉल्युकूलर डाटा का उपयोग कर अलग-अलग नाम से धान, मक्का एवं बाजरा का बीज किसानों को बेचा जा रहा है.
कृषि विभाग ने इसे किसानों के साथ धोखाधड़ी माना. कृषि निदेशक ने इन सभी बीज कंपनियों से 30 जून, तक स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन बीज कंपनियों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. कृषि निदेशक ने कहा कि इन बीज कंपनियों द्वारा कृषि विभाग के दिशा–निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. त्रुटिपूर्ण बीज बिक्री कर किसानों के साथ धोखाधड़ी की गयी है. कृषि विभाग ने ऐश्वर्या सीड्स प्राईवेट लिमिटेड, पटना के धान की किस्क वैशाली एवं मक्का के आदित्या 929, केशर किंग–919, अर्ली–2, शुभम्–2, मधुर, चैलेंज–1, एसएस–7077, एसएस–6066,की बिक्री पर रोक लगा दी है.
सवाना सीड्स प्राईवेट लिमिटेड, पटना के धान की किस्म एसआरडी –55, एसएच–4613, एसएभीए–124, 134, 200 और 300 इनविक्टा एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड, नालंदा के मक्का की किस्म विक्रांत एसएमएच–5522, डॉन–एसएमएच–5533, साई–एसएमएच–6677, पान सीड्स, पटना के मक्का की किस्म पीएएन 6001 और 6002, एवं धान की किस्म पीएएन–2112 गोल्ड पर रोक लगाया गया है.
विभाग ने एनआरएल सीड्स, मधेपुरा के मक्का बीज एनआरएल–1151,महिन्द्रा एग्री सॉल्यूशन लिमिटेड, पटना की मक्का बीज एमएम–2121, राजगुरु, कल्याण, राजाजी, धान प्रभेद सुपर कल्पना, एमपी 3334, किरण, विक्रम तथा बाजरा बीज सरदार और आदित्य बिरला सीड्स प्राईवेट लिमिटेड (ग्रासिम इन्डस्ट्रीज लिमिटेड), यूनिट ऑफ इण्डोगल्फ फर्टिला इजर्स, पटना के मक्का बीज प्योर गोल्ड (पीएस 413), कृतिमान गोल्ड (पीएस 414) को राज्य में बीज बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
प्रतिकूलता के बाद भी खाद्यान्न का उत्पादन बेहतर
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में किसानों की मेहनत से विषम परिस्थितियों में भी खाद्यान्न का उत्पादन अच्छा हो रहा है.
वर्ष 2018–19 में राज्य के प्रमुख फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता का चौथा अग्रिम पूर्वानुमान जारी हो गया है. मंत्री ने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में चावल का उत्पादन 60.31 लाख टन एवं चावल की उत्पादकता 18.98 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होने का आकलन किया गया है.
चौथे अग्रिम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में गेहूं का उत्पादन 61.53 लाख टन तथा उत्पादकता 29.22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज किया गया है. मक्का का उत्पादन 30.23 लाख टन एवं उत्पादकता 44.51 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होने का अनुमान है. वर्ष 2018–19 में चौथे अग्रिम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कुल खाद्यान्न का उत्पादन 157.12 लाख टन एवं प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 24.26 क्विंटल होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version