एसडीओ ऑफिस को घेरा, हंगामा

राशन कार्ड से वंचित लोग सड़क पर उतरे, जाम पटना सिटी : राशन कार्ड से वंचित वार्ड-58 के लोगों का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर दिखा. लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की. सूचना पाकर पहुंची आलमगंज पुलिस के अलावा प्रभारी एसडीओ व वरीय उपसमाहर्ता जगदीश कुमार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 3:39 AM

राशन कार्ड से वंचित लोग सड़क पर उतरे, जाम

पटना सिटी : राशन कार्ड से वंचित वार्ड-58 के लोगों का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर दिखा. लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की. सूचना पाकर पहुंची आलमगंज पुलिस के अलावा प्रभारी एसडीओ व वरीय उपसमाहर्ता जगदीश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

अधिकारियों ने बाद में राशन कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड बनवाने और राशन कार्ड का वितरण का भरोसा दिया, तो लोग सड़क पर से हटे. सड़क जाम हटाने के बाद लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीओ कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया.

ज्ञापन सौंपा : राशन कार्ड से वंचित पप्पू कुमार, मनोज कुमार शर्मा, लाल बाबू शर्मा, रवि कुमार, रानी देवी, मुन्नी देवी, किशोर प्रसाद, बिरजू प्रसाद, मुरारी लाल व मनीष कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने ज्ञापन सौंप कर राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रभारी एसडीओ ने इस मामले में वंचित लोगों को आवेदन देने और बने राशन कार्ड को वितरित कराने का आश्वासन दिया है.

सुबह 11 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक अशोक राजपथ जाम रहने पर ऑटो, बाइक व अन्य वाहनों को मार्ग बदलना पड़ा. इतना ही नहीं कैदियों को लेकर आये वैन व स्कूली वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ा.

बोले पार्षद : पार्षद विनोद कुमार व पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड बन कर आया उनके बीच शिविर लगा कर कार्ड वितरित किया गया, जो लोग बच गये हैं,उनसे कहा गया है कि सूची में नाम देख कर कार्ड ले जायें. पार्षद इसे राजनीतिक साजिश करार देते हैं.

Next Article

Exit mobile version