पटना सिटी : बारिश के बाद भी कई इलाकों में भरा है पानी
पटना सिटी : वार्ड संख्या 47 के पंचवटी नगर में पुराने नाला का व्यास छोटा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. नतीजतन नाला का पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर बह रहा है. इस परिस्थिति में इस मोहल्ले में रहने वाले दर्जनों लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 47 के पंचवटी नगर में पुराने नाला का व्यास छोटा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. नतीजतन नाला का पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर बह रहा है. इस परिस्थिति में इस मोहल्ले में रहने वाले दर्जनों लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है.
यह स्थिति वार्ड में अकेले इस मोहल्ले की नहीं, बल्कि वार्ड के कस्तूरबा नगर, महावीर कॉलोनी, पटेल रोड व बाजार समिति समेत अन्य जगहों की है. बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद से यहां अभी तक जमा पानी ने लोगों को परेशान कर दिया है. वार्ड के पार्षद सतीश कुमार का कहना है कि पंचवंटी नगर में लगभग तीन वर्ष पहले नाला का निर्माण हुआ था. नाला छोटा होने के कारण पानी निकासी ठीक से नहीं हो पाती है. जब दोपहर में वहां पानी अधिक जमा होता है, तो समस्या हो जाती है. नये नाले के निर्माण के लिए टेंडर कराया गया है.
जल्द ही वहां नाला निर्माण हो जायेगा. पार्षद ने बताया कि वार्ड में अन्य जगहों पर कायम जलजमाव के लिए निगम बांकीपुर अंचल की ओर से छह पंप पहले से लगा कर वार्ड में जलजमाव वाले मुहल्लों में पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार से चार और पंप लगाये गये हैं. इधर ,बाजार समिति के व्यापारियों की पीड़ा है कि मंडी में कायम जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी की वजह से कारोबार करने में परेशानी हो रही है.
दूसरी ओर, नीम की भट्टी मोहल्ला में भी चैंबर जाम रहने की वजह से तीन दिनों से जलजमाव की स्थिति कायम है.
हालांकि, पार्षद स्मिता रानी व प्रतिनिधि राजू मेहता ने बताया कि नाला उड़ाही का काम करा कर पानी निकासी करायी जा रही है.