दोबारा शिकायत मिली, तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
नो पार्किग जोन में वाहन लगाने पर ट्रैफिक पुलिस सख्त ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट पर डीटीओ कर रहे कार्रवाई कॉमर्शियल वाहनों का रद्द किया जायेगा परमिट पटना : सड़क पर जहां-तहां गाड़ियों की पार्किग आपको परेशानी में डाल देगी. नो पार्किग जोन में खड़ी गाड़ियों की वीडियोग्राफी हो रही है और संबंधित वाहन मालिक के […]
नो पार्किग जोन में वाहन लगाने पर ट्रैफिक पुलिस सख्त
ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट पर डीटीओ कर रहे कार्रवाई
कॉमर्शियल वाहनों का रद्द किया जायेगा परमिट
पटना : सड़क पर जहां-तहां गाड़ियों की पार्किग आपको परेशानी में डाल देगी. नो पार्किग जोन में खड़ी गाड़ियों की वीडियोग्राफी हो रही है और संबंधित वाहन मालिक के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई हो रही है. डीटीओ ऑफिस निलंबित लाइसेंस का रिकॉर्ड रख रहा है.
ट्रैफिक एसपी राजीव मिश्र व डीटीओ दिनेश कुमार राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोबारा शिकायत मिलने पर ऐसे लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिये जायेंगे. कॉमर्शियल वाहनों की परमिट भी रद्द की जा सकती है.
अवैध पार्किग की वीडियोग्राफी
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि बोरिंग रोड, एग्जिविशन रोड, तारामंडल व स्टेशन रोड समेत शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गाड़ियों की अवैध पार्किग की वीडियोग्राफी करायी गयी. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीटीओ कार्यालय भेजी गयी थी. डीटीओ ने नोटिस देकर गाड़ी मलिक को बुलाया था. उनका पक्ष सुनने के बाद 35 लोगों को दोषी मानते हुए उनका लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया गया है.
अब सस्पेंड किये जाने वाले लाइसेंस व परमिट का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है. इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. अगर यही लाइसेंस दोबारा कार्रवाई के दायरे में आये, तो हमेशा के लिए रद्द कर दिये जायेंगे. कमर्शियल वाहन है, तो परमिट रद्द होगा.
छोड़े गये 185 वाहन मालिक
डीटीओ कार्यालय में नोटिस पर उपस्थित 185 वाहन चालकों ने गाड़ियों को जल्दबाजी में या किसी मजबूरी में नो पार्किग जोन में खड़ी करने की बात कही. इसके लिए दवा की परची समेत अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किये. इस पर डीटीओ द्वारा माफीनामा लिखवा कर चेतावनी के साथ उन्हें छोड़ दिया.