पटना : अप्रैल 2020 तक जिले की सभी पंचायतों में हाइस्कूल
75 हाइस्कूलों के लिए करनी होगी बिल्डिंग की व्यवस्था पटना : अप्रैल 2020 तक जिले की सभी पंचायतों में हाइ स्कूल खुल जायेंगे. वर्तमान में जिले की 168 पंचायतों में हाइ स्कूल नहीं हैं, जिनमें हाइस्कूल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. इसकी रिपोर्ट […]
75 हाइस्कूलों के लिए करनी होगी बिल्डिंग की व्यवस्था
पटना : अप्रैल 2020 तक जिले की सभी पंचायतों में हाइ स्कूल खुल जायेंगे. वर्तमान में जिले की 168 पंचायतों में हाइ स्कूल नहीं हैं, जिनमें हाइस्कूल की पढ़ाई शुरू करने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है.
इसकी रिपोर्ट इसी हफ्ते बिहार शिक्षा परियोजना को भी भेज दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक हाइस्कूल खोलने के लिए चयनित 168 पंचायतों में 93 मिडिल स्कूल ऐसे मिले, जहां हाइस्कूल की कक्षा लगाने योग्य अतिरिक्त कक्ष मौजूद हैं. 12 पंचायतें ऐसी हैं, जहां हाइस्कूल खोलने के लिए न तो किसी मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कमरे ही मिले और न वहां नयी बिल्डिंंग बनाने के लिए जमीन भी मौजूद नहीं हैं.
छह स्कूलों में जर्जर बिल्डिंग
सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन मध्य विद्यालय ऐसे भी मिले, जहां उनके उपयोग के अलावा भी बिल्डिंग है, लेकिन वह जर्जर है. इसलिए वहां भी नयी बिल्डिंग बनायी जा सकती है. फिलहाल हाइस्कूल शुरू करने के लिए करायी गयी सर्वे रिपोर्ट पर फैसला शिक्षा विभाग को लेना है. सूत्रों का कहना है कि इस कवायद में काफी पैसा खर्च होगा, इसलिए विभाग बजट के प्रबंध में लगा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार की मंशा के मुताबिक हाइस्कूल की कक्षाएं शुरू करने के लिए सर्वे करा लिया गया है. हाल ही में समूची रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है. रिपोर्ट में 168 पंचायतें ऐसी मिली हैं, जहां ये स्कूल खोले जाने हैं. अप्रैल, 2020 में अनिवार्य तौर पर हाइस्कूल की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.
नीरज कुमार, डीपीओ, पटना