पटना : बाढ़ग्रस्त 11 जिलों में एलपीजी पहुंचाने की विशेष व्यवस्था

पटना : सूबे के 11 बाढ़ग्रस्त जिले में एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने विशेष व्यवस्था की है. मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों के लगभग 51 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं. इनमें से लगभग 30 लाख से अधिक उपभोक्ता बुरी तरह से प्रभावित है. सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 9:38 AM
पटना : सूबे के 11 बाढ़ग्रस्त जिले में एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने विशेष व्यवस्था की है.
मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों के लगभग 51 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं. इनमें से लगभग 30 लाख से अधिक उपभोक्ता बुरी तरह से प्रभावित है. सबसे अधिक प्रभावित इलाके तक उपभोक्ताओं को एलपीजी पहुंचाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. मुख्यरूप से अररिया, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी व सुपौल बाढ़ग्रस्त जिले है.
इन जिले में कुल 579 एजेंसियां है. इनमें भारत पेट्रोलियम (128), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (178) और इंडियन आॅयल के (273) वितरक शामिल हैं. इन जिले में एलपीजी सिलिंडर का वितरण मुजफ्फरपुर व बरौनी बॉटलिंग प्लांट से किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version