profilePicture

पटना : बाइपास पर खुलेगा पटना का पहला बायोडीजल पंप

पटना : राजधानीवासियों को डीजल और सीएनजी के बाद अब जल्द ही बायोडीजल भी उपलब्ध होगा. इसका उपयोग डीजल से चलने वाली गाड़ियों में इंजन में बदलाव किये बिना किया जा सकेगा. डीजल में मिलाकर भी इससे गाड़ियां चलायी जा सकेंगी. यह आम डीजल से लगभग दो-तीन रुपये सस्ता और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 9:38 AM
पटना : राजधानीवासियों को डीजल और सीएनजी के बाद अब जल्द ही बायोडीजल भी उपलब्ध होगा. इसका उपयोग डीजल से चलने वाली गाड़ियों में इंजन में बदलाव किये बिना किया जा सकेगा. डीजल में मिलाकर भी इससे गाड़ियां चलायी जा सकेंगी.
यह आम डीजल से लगभग दो-तीन रुपये सस्ता और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित ईंधन है.राजधानी का पहला बायोडीजल पंपपैजाबा मोड़ (बाइपास) में जल्द शुरू होगा. दो निजी कंपनियां पटना में बायोडीजल पंप खोलने में जुटी हैं. इसकी तैयारी चल रही है. बायोडीजल फसल के दानों, जेट्रोफा, करंज,पोगमिया, गन्ना, सूर्यमुखी, सोयाबीन एवं कृषि उत्पादों से बनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version