पटना : हार्डिंग पार्क का भूखंड रेलवे को मिला
पटना : राज्य सरकार को आर ब्लाक से दीघा तक बनने वाली नयी छह लेन की सड़क के लिए हार्डिंग पार्क की चार एकड़ जमीन रेलवे को देनी होगी. इसके बदले रेलवे की ओर से राज्य सरकार को सड़क निर्माण के लिए पटना घाट से पटना साहिब और दानापुर स्टेशन के पास की कुल 28 […]
पटना : राज्य सरकार को आर ब्लाक से दीघा तक बनने वाली नयी छह लेन की सड़क के लिए हार्डिंग पार्क की चार एकड़ जमीन रेलवे को देनी होगी. इसके बदले रेलवे की ओर से राज्य सरकार को सड़क निर्माण के लिए पटना घाट से पटना साहिब और दानापुर स्टेशन के पास की कुल 28 एकड़ भूमि दी जायेगी.
भूखंडों का हस्तांतरण एमवीआर के आधार पर किया जा रहा है. रेलवे को दी जाने वाली हार्डिंग पार्क की जमीन की कीमत एक अरब 44 करोड़ रुपये होगी. जबकि रेलवे से बिहार सरकार को मिलने वाली जमीन की कीमत एक अरब 13 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर एमओयू की सहमति मिल गयी है.
पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा पटना घाट से पटना साहिब तक रेलवे की 18.5 एकड़ जमीन और दानापुर स्टेशन के पास रेलवे की 9.5 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया था. रेलवे को आधारभूत संरचना को विकसित करने को पटना जंक्शन के समीप हार्डिंग पार्क की 4.8 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का बिहार सरकार से अनुरोध किया है.
राज्य सरकार और रेलवे के बीच हस्तांतरित की जानेवाली जमीन का आदान-प्रदान तर्कसंगत मूल्य पर होगा. दानापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन का एमवीआर के आधार मूल्यांकन 52 करोड़ माना गया है.