पटना : आटे के भाव में दो रुपये की तेजी, हुआ 26 रुपये प्रति किलो
पिछले एक सप्ताह में बढ़े हैं दाम पटना : पिछले एक सप्ताह में गेहूं के आटे के भाव में दो रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. इसके कारण गृहिणियों का बजट बिगड़ने लगा है. कारोबारियों की मानें, तो बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आटे के […]
पिछले एक सप्ताह में बढ़े हैं दाम
पटना : पिछले एक सप्ताह में गेहूं के आटे के भाव में दो रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. इसके कारण गृहिणियों का बजट बिगड़ने लगा है. कारोबारियों की मानें, तो बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आटे के भाव में और तेजी अा सकती है. इस बीच ब्रांडेड कंपनियों ने भी प्रति पैकेट कीमत को पांच रुपये बढ़ा दिया है.
ब्रांडेड कंपनियों के पांच किलो
का पैकेट 170 रुपये तक का है. कारोबारियों के मुताबिक पटना की मंडियों में गेहूं मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा सूबे के सीवान, गोपालगंज, छपरा, नालंदा आदि जिले से आता है. बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गेहूं के थोक भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी है. इस वक्त लोकल गेहूं 1900 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल है.
चना के भाव में भी तेजी
इसके अलावा चना के भाव में भी तेजी दर्ज की गयी है. चना के भाव में 100 रुपये की तेजी है. चना 4300 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने कहा कि अगर बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सत्तू, चूड़ा और गुड़ की मांग बढ़ेगी और कीमत में उछाल आयेगा. चना की उपलब्धता मांग से अधिक है. इसलिए चना के भाव में तेजी आने की संभावना कम है. फिलवक्त चूड़ा 32-35 रुपये, गुड़ 48-50 रुपये प्रति किलो है. खुला सत्तू 120 रुपये किलो जबकि ब्रांडेड सत्तू 130 रुपये प्रति किलो तक है.