पटना सिटी : सड़कों पर बह रहा नाले का पानी, लोगों ने की नारेबाजी

निगम व जन प्रतिनिधि के खिलाफ प्रदर्शन कर जल निकासी की मांग पटना सिटी : वार्ड संख्या 56 के बड़ी पहाड़ी मुहल्ला की सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. नतीजन नाला का पानी सड़कों पर बहने व घरों में प्रवेश करने की वजह से जहां मुहल्ले में रहने वालों की जिंदगी घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 9:14 AM
निगम व जन प्रतिनिधि के खिलाफ प्रदर्शन कर जल निकासी की मांग
पटना सिटी : वार्ड संख्या 56 के बड़ी पहाड़ी मुहल्ला की सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. नतीजन नाला का पानी सड़कों पर बहने व घरों में प्रवेश करने की वजह से जहां मुहल्ले में रहने वालों की जिंदगी घरों में कैद सी हो गयी है. वहीं घर निकलने वालों की परेशानी यह है कि बच्चों को नाला के पानी में ही स्कूल लाने पहुंचाने का काम किया जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि जलजमाव की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से बड़ी पहाड़ी मुहल्ला में रहने वाले लगभग 250 से अधिक घरों में एक हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. स्थिति यह है कि घर से खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को आने-जाने में ज्यादा परेशानी होती है. नाला के पानी से होकर आवाजाही करना पड़ता है. स्थानीय लोगों व निगम की मानें तो पथ निर्माण विभाग की ओर से वहां पर नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
इस कारण पुराने नालों को जाम कर पानी का बहाव रोक दिया गया, जबकि नया नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से यह परेशानी कायम है. हालांकि इस मामले में नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अली अहमद अंसारी का कहना है कि नाला निर्माण कार्य अधूरा रहने की वजह से जलजमाव की समस्या हुई है. इसके समाधान के लिए वहां पर चार मोटर लगा कर पानी निकासी का कार्य कराया जा रहा है.
पटना सिटी. जलजमाव की पीड़ा झेल रहे बड़ी पहाड़ी के नागरिकों ने गुरुवार को निगम व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नागरिकों में राजकपूर लाल, कुणाल सिंह, पंकज सिंह, विभा कुमारी, जितेंद्र, प्रशांत समेत दर्जनों की संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासी ने बताया कि जलजमाव की शिकायत निगम पर जन प्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
नागरिकों ने कहा कि दो दिनों के अंदर जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली, तो इसके खिलाफ मुहल्ला के लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. दूसरी ओर जलजमाव की पीड़ा बेना शाह के बाग, रानीपुर उपरि गली, निचली गली समेत अन्य गलियों में भी कायम जलजमाव की वजह से लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने उम्मीद जतायी है कि शुक्रवार तक वहां से पानी निकासी का कार्य करा लिया जायेगा. संकट के समाधान के लिए जहां भी जलजमाव की स्थिति है, वहां पर मोटर लगा कर कार्य कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version