पटना : पीजी एंट्रेंस टेस्ट में एक छात्र निष्कासित
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया. इसमें एक छात्र को एएन कॉलेज से निष्कासित किया गया. कुल 21 पीजी विषयों में नामांकन के लिए रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जायेगी. इसके बाद वाले हफ्ते में ऑनलाइन काउंसेलिंग व नामांकन की प्रक्रिया होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया. इसमें एक छात्र को एएन कॉलेज से निष्कासित किया गया.
कुल 21 पीजी विषयों में नामांकन के लिए रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जायेगी. इसके बाद वाले हफ्ते में ऑनलाइन काउंसेलिंग व नामांकन की प्रक्रिया होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार ने बताया कि महीने के अंत तक नामांकन पूरा कर लिया जायेगा. एक अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगीं.
यूजी की थर्ड लिस्ट आज होगी जारी : पीपीयू का यूजी का नामांकन भी चल रहा है. इसका थर्ड लिस्ट शुक्रवार को जारी हो जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कुछ तकनीकी वजहों से लिस्ट में देरी हो रही है. शुक्रवार को लिस्ट जारी हो जायेगा. शनिवार से नामांकन लिया जा सकेगा. इसके बाद जल्द ही स्पॉट राउंड के लिए सूची जारी की जायेगी.