पटना : चाकूबाजी के आरोपितों की तलाश में कई जगह छापेमारी
पटना : राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपालीनगर के शांतिपुरम में बुधवार को हुई चाकूबाजी के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है. मुख्य आरोपित मनोज कुमार की तलाश में कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी किया है. लेकिन अभी तक कोई भी आरोपित पकड़ा नहीं गया है. वहीं पीएमसीएच के इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती […]
पटना : राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपालीनगर के शांतिपुरम में बुधवार को हुई चाकूबाजी के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है. मुख्य आरोपित मनोज कुमार की तलाश में कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी किया है. लेकिन अभी तक कोई भी आरोपित पकड़ा नहीं गया है. वहीं पीएमसीएच के इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों की हालत में सुधार आ रहा है.
सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने मां पौधारी पांडेय के बयान पर केस दर्ज किया है. इसमें गोलबंद होकर जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में मनोज, रमा देवी, संजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रमाेद कुमार, प्रेम प्रकाश की तलाश कर रही है.
यहां बता दें कि जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान मां और बहन बीच-बचाव कर रहे थे. इस बीच आक्रोशित बड़े भाई ने मां पौधारी पांडेय, बहन प्रज्ञा, छोटे भाई सुधांशु शेखर, सुधांशु की पत्नी ज्योति, पिता रामेश्वर पांडेय पर चाकू से हमला कर दिया था. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज जारी है.