बेंगलुरु से पटना आ रहे विमान के टायलेट में यात्री पी रहा था सिगरेट, धुआं देख अफरा-तफरी, गिरफ्तार

पटना : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक हवाई यात्री विमान के टायलेट में सिगरेट पीता पकड़ा गया. यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E485 में हुई, जब वह बेंगलुरु से पटना आ रही थी. यात्री का नाम दीपक कुमार शर्मा है और वह हजारीबाग में एक बाइक शोरूम का मालिक है. वह बेंगलुरु से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 4:25 AM

पटना : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक हवाई यात्री विमान के टायलेट में सिगरेट पीता पकड़ा गया. यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E485 में हुई, जब वह बेंगलुरु से पटना आ रही थी. यात्री का नाम दीपक कुमार शर्मा है और वह हजारीबाग में एक बाइक शोरूम का मालिक है. वह बेंगलुरु से पटना होते हुए रांची जा रहा था.

टायलेट से धुआं निकलते देख एयर होस्टेस पहले तो विमान में आग लगने की आशंका से आशंकित हो गयी, लेकिन जब यात्री के द्वारा सिगरेट पीना इसकी वजह निकला तो नाराज होकर उसने इसकी जानकारी विमान के पायलट को दी, जिसने पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के सहायक सुरक्षा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी.

पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्री को सीआइएसएफ ने इंडिगो के कर्मियों की शिकायत पर पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया. इंडिगो

यात्री की मानें तो उसने केवल एक तिली रखकर माचिस का डिब्बा अपने साथ लाया था. इस्तेमाल के बाद इसे भी फेंक दिया गया. यही वजह है कि यात्री के पास सुरक्षा बलों को कोई माचिस या लाइटर नहीं मिली. पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने कहा िक इंडिगो के विमान में एक यात्री के सिगरेट पीने की शिकायत मिली थी. मामला एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया है.

सुरक्षा में बड़ी चूक

विमान में लाइटर या माचिस का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित होता है, इसलिए सेक्युरिटी होल्ड एरिया में उनके प्रवेश पर सख्त पाबंदी होती है. ऐसे में कैसे यात्री अपने साथ माचिस लाने में सफल रहा, यह जांच का विषय है और इसे बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच की एक बड़ी चूक भी मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version