पटना : खाद्य सुरक्षा को देश के अधिकांश लोगों के लिए आवश्यक बताते हुए भाजपा ने इस प्रस्तावित विधेयक पर विस्तृत रुप से संसद और उसके बाहर बहस कराए जाने मांग की है. भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने आज यहां संवाददताओं से बात करते हुए खाद्य सुरक्षा को देश के अधिकांश लोगों के लिए आवश्यक बताया और कहा कि इस प्रास्तावित विधेयक पर विस्तृत रुप से संसद और उसके बाहर बहस करायी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश जनता के हित को देखते हुए सैद्धांतिक तौर पर उनकी पार्टी ने इस विधेयक का समर्थन करने का निर्णय लिया है. लेकिन भाजपा चाहती है कि इस प्रस्तावित विधेयक की कमियों को दूर किए जाने के लिए इस पर संसद और उसके बाहर विस्तृत बहस हो, ताकि मनरेगा की तरह इसका हश्र नहीं हो. रुडी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत सौ दिनों का रोजगार का प्रावधान किए जाने के बावजूद भी आज उसका पूरा लाभ लाभांवितों को नहीं मिल पा रहा है. केंद्र द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र :एनसीटीसी: खोले जाने के लिए दबाव बनाए जाने को गलत ठहराते हुए कहा कि किसी भी हालत में राज्यों के संधीय स्वायत्तता का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए.