बिहटा : शुक्रवार की शाम बिहटा में फूड इंस्पेक्टर की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया. जैसे ही बात बाजार में फैली देखते ही देखते कई किराना व मिठाई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की और फरार हो गये. फूड इंस्पेक्टर की टीम द्वारा जांच में भारी अनियमितता मिली है.
Advertisement
फूड इंस्पेक्टर की छापेमारी से मचा हड़कंप
बिहटा : शुक्रवार की शाम बिहटा में फूड इंस्पेक्टर की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया. जैसे ही बात बाजार में फैली देखते ही देखते कई किराना व मिठाई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की और फरार हो गये. फूड इंस्पेक्टर की टीम द्वारा जांच में भारी अनियमितता मिली है. बताया जाता है कि […]
बताया जाता है कि राघोपुर से लेकर बिहटा पोस्ट ऑफिस रोड में कई दुकानें बगैर लाइसेंस के चलायी जा रही थीं. वहीं दूसरी ओर मिठाई दुकान में नकली छेना भी बेचा जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है. इस बाबत फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले हम जगदंबा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान में पहुंचे, जहां लाइसेंस मांगने पर वह फरार हो गया.
इसके बाद टीम महादेव प्रसाद गुप्ता की होलसेल किराना दुकान पर पहुंची, जहां कुछ सामानों के नमूने जांच के लिये लिये गये. शाही दरबार दुकान में पनीर ठीक नहीं मिला. पोस्ट ऑफिस रोड में सलोनी स्वीट्स के पास लाइसेंस नहीं था, जबकि सन्नी स्वीट्स के पास से 30 किलो नकली छेना जब्त किया गया है.
जांच के दौरान शिवम स्वीट्स से पाउडर व मिठाई के ऊपर लगने वाले रैपर का नमूना लिया गया. इन सभी नमूनों को जांच के लिये लेबोरेटरी में भेजा जायेगा.
अजय कुमार ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहटा से लगातार मिल रही गड़बड़ी की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. आगे भी हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा. हमारी कोशिश है कि उपभोक्ताओं को खाने में कोई ऐसी चीज न मिले, जिससे उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचे. अगली कार्रवाई में सभी दुकानों पर एक साथ जांच की कोशिश की जायेगी, ताकि किसी को दुकान बंद कर भागने का मौका न मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement