ट्रेन से कट युवती और अधेड़ की मौत
दानापुर : पाटलिपुत्र व दानापुर रेलखंड के जलालपुर स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात युवती (32 वर्ष) व अधेड़ (55 वर्ष)की मौत हो गयी. मृतक अधेउ़ की पहचान रूपसपुर निवासी राजमिस्त्री शत्रुघ्न महतो के रूप में की गयी. पाटलिपुत्र जीआरपी ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के […]
दानापुर : पाटलिपुत्र व दानापुर रेलखंड के जलालपुर स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात युवती (32 वर्ष) व अधेड़ (55 वर्ष)की मौत हो गयी. मृतक अधेउ़ की पहचान रूपसपुर निवासी राजमिस्त्री शत्रुघ्न महतो के रूप में की गयी. पाटलिपुत्र जीआरपी ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
मृतका लाल रंग की साड़ी व हरे रंग की ब्लाउज पहने हुए है. बताया जाता है कि रूपसपुर निवासी राजमिस्त्री शत्रुघ्न महतो गुरुवार को देर शाम से घर से निकाले थे. मृतक के पुत्र कुंदन व चंदन ने बताया कि पिता के घर नहीं लौटने पर देर रात तक खोजबीन की, पर कुछ नहीं पता चला.
शुक्रवार की सुबह पता चला कि ट्रेन से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद जब पाटलिपुत्र जंक्शन गये तो देखा कि मेरे पिता का शव है. उन्होंने बताया कि वे मृल निवासी बेगूसराय के भगवानपुर थाने के मानोपुर के हैं. यहां पर किराये में रहते थे.