सुशील मोदी का ट्वीट, निशाने पर लालू प्रसाद
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहाहै कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद सेपार्टी के नेता जेल मैन्युअल का हवाला देकर मिलते तो हैं स्वास्थ्य का हाल जानने के नाम पर, लेकिन उनकी पूरी […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहाहै कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद सेपार्टी के नेता जेल मैन्युअल का हवाला देकर मिलते तो हैं स्वास्थ्य का हाल जानने के नाम पर, लेकिन उनकी पूरी कोशिश जेल बंदी से राजनीतिक निर्देश प्राप्त करने की होती है. जिन्होंने कभी जेल से बिहार की सरकार चला कर राज्य का कबाड़ा किया और संविधान की धज्जियां उड़ायीं, वे इसी हुनर का इस्तेमाल कर पार्टी चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सजायाफ्ता के सरकार चलाने से जब राज्य का कल्याण नहीं हुआ, तो ऐसे व्यक्ति को पद पर बनाये रखने से पार्टी का क्या भला होगा?
सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार को शर्मसार करने वाले 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रांची में मुलाकात करने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं ने सजा की अवधि और जमानत जैसे न्यायिक मामलों में राजनीतिक टिप्पणी करने को अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है. अगर ऐसे बयानों पर अदालत ने समय पर नोटिस नहीं लिया, तो यह प्रवृत्ति बढ़ती रहेगी.