पटना : नैक के लिए पीयू पूरी तरह तैयार, आज आयेगी टीम

पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक की सात सदस्यीय टीम रविवार को राजधानी पहुंच जायेगी. हालांकि पीयू में उनका विजिट सोमवार को होगा. इसको लेकर विवि भी पूरी तरह से तैयार है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विभाग को स्वच्छ रखें. मूलभूत जरूरतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 8:58 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक की सात सदस्यीय टीम रविवार को राजधानी पहुंच जायेगी. हालांकि पीयू में उनका विजिट सोमवार को होगा. इसको लेकर विवि भी पूरी तरह से तैयार है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.
सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विभाग
को स्वच्छ रखें. मूलभूत जरूरतों में किसी तरह की कमी नहीं होनी
चाहिए. सारे एकेडमिक रिकॉर्ड रखें. इसके अतिरिक्त एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) में जो जानकारियां अपलोड की गयी हैं, उनका एक प्रेजेंटेशन (पॉवर प्वाइंट में) बनाकर रखें. क्योंकि तीन दिनों में नैक की टीम का किसी भी विभाग में आकस्मिक दौरा हो सकता है.
विगत वर्षों में विवि में हुए कई सुधार
पीयू में वर्तमान कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह के कार्यभार संभालने के बाद विगत कुछ वर्षों में कई सुधार हुए हैं. विवि मुख्यालय से लेकर पीजी विभागों व कॉलेजों में ये बदलाव देखने को भी मिल रहे हैं.
सौंदर्यीकरण पर भी काम हुआ है. सड़कें, शौचालय, पार्क, लैब व लाइब्रेरी आदि दुरुस्त किये गये हैं. कई जगहों पर स्मार्ट क्लास लग चुके हैं. दिव्यांगों के लिए रैंप बनाये गये हैं. सारे विभागों में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुई है. सेमिनार, वर्कशॉप, सम्मेलन, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आदि का कैलेंडर पिछले साल से ही फॉलो किया जा रहा है. क्लास नियमित हो रहे हैं.
विवि पूरी तरह तैयार
नैक के लिए विवि पूरी तरह से तैयार है. विवि का एकेडमिक सत्र बिल्कुल समय पर है और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी बेहतर है. तकनीकी रूप से भी विवि सबसे आगे है. हम छात्र-छात्राओं को वे सारी मूलभूत सुविधाएं दे रहे हैं जिनकी उनको जरूरत है.
प्रो रास बिहारी सिंह, कुलपति, पीयू

Next Article

Exit mobile version