पटना : 30 स्कूलों में सोख्ता 33 वाटर शेड योजनाओं की गयी शुरुआत

पटना : ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने साथ ही जिले में हरियाली बढ़ाने को लेकर जल, जीवन तथा हरियाली कार्यक्रम एवं जल शक्ति अभियान की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने की. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत बीते 20 दिनों में जिले के 30 विद्यालयों में सोख्ता निर्माण, वाटर शेड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 8:58 AM
पटना : ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने साथ ही जिले में हरियाली बढ़ाने को लेकर जल, जीवन तथा हरियाली कार्यक्रम एवं जल शक्ति अभियान की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने की.
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत बीते 20 दिनों में जिले के 30 विद्यालयों में सोख्ता निर्माण, वाटर शेड के 33 योजनाएं, पौधारोपण की 15, जल निकायों को दोबारा ठीक करने की पांच एवं बोरवेल रिचार्ज की तीन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के चापाकलों के आस-पास सोख्ता निर्माण किया जाना है. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री से वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निदेश में जल-शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों को अन्य प्रखंडों में भी क्रियान्वित कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version