पटना : सारण मॉब लिंचिंग की हो उच्चस्तरीय जांच : माले
पटना : भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि राज्य में भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसे रोकने में सरकार कहीं से भी चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार कड़ी कार्रवाई करने के साथ इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. […]
पटना : भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि राज्य में भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसे रोकने में सरकार कहीं से भी चिंतित नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार कड़ी कार्रवाई करने के साथ इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. 21 जुलाई को इस बर्बर घटना के खिलाफ सारण में भाकपा-माले का प्रतिरोध मार्च होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में जो उन्माद-उत्पात का माहौल बनाया है. घटना की जांच करने भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम व सारण जिला सचिव सभा राय शनिवार को घटनास्थल पर गये.