प्रियंका बताएं, आदिवासी-बहुल झारखंड में कांग्रेस का जनाधार क्यों खत्म हो गया : सुशील मोदी
पटना: बिहारके उपमुख्यमंत्री एवंभाजपाके वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि न तो इंदिरा गांधी से चेहरा मिलने और उनकी पौत्री होने से प्रियंका गांधी करिश्माई हो जायेंगी, न सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलकर सहानुभूति का फोटो सेशन करने से कांग्रेस का जनाधार लौट सकता है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को विकास […]
पटना: बिहारके उपमुख्यमंत्री एवंभाजपाके वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि न तो इंदिरा गांधी से चेहरा मिलने और उनकी पौत्री होने से प्रियंका गांधी करिश्माई हो जायेंगी, न सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलकर सहानुभूति का फोटो सेशन करने से कांग्रेस का जनाधार लौट सकता है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा में लाने के काम अगर कांग्रेस के शासन में हुए होते, तो आज वे बेहतर स्थिति में होते. प्रियंका बतायें कि आदिवासी-बहुल झारखंड में कांग्रेस का जनाधार क्यों खत्म हो गया?
सुशील मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपने 15 साल के शासन काल में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पंचायत चुनाव में रिजर्वेशन दिये बिना चुनाव कराये, वे रिजर्वेशन के नाम पर भ्रम फैलाकर 2015 में विधानसभा की कुछ ज्यादा सीटें जीत कर जब सत्ता में हिस्सेदारी पा गए, तब गरीबों को भूल कर फिर सम्पत्ति बनाने में लग गए थे. करोड़ों रुपये के माल, फ्लैट और बेनामी सम्पत्ति के मामले में बिंदुवार जवाब न देने के कारण उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा. दो साल बाद भी राजद न जनता को बेनामी सम्पत्ति के मुद्दे पर संतोषप्रद जवाब दे पाया, न यह स्वीकार कर सका कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के चलते उसने शासन चलाने की पात्रता खो दी है.