पटना : मकान मालिक की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
10 दिन बाद खोला घटना का राज, महिला थाने में केस दर्ज, कराया गया मेडिकल सावधान इंडिया देखते समय रो पड़ी पीड़िता, मां को बतायी आपबीती पटना : पटना सिटी इलाके में नाबालिग 13 साल की लड़की के साथ रेप की घटना प्रकाश में आयी है. घटना को मकान में रहने वाले किरायेदार ने अंजाम […]
10 दिन बाद खोला घटना का राज, महिला थाने में केस दर्ज, कराया गया मेडिकल
सावधान इंडिया देखते समय रो पड़ी पीड़िता, मां को बतायी आपबीती
पटना : पटना सिटी इलाके में नाबालिग 13 साल की लड़की के साथ रेप की घटना प्रकाश में आयी है. घटना को मकान में रहने वाले किरायेदार ने अंजाम दिया है. आरोपित नवीन कुमार बेगूसराय का है, जो पीड़िता के ही मकान में रहता था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसने फोन पर पीड़िता के पिता पर केस नहीं कराने की धमकी दी है.
घरवालों ने नवीन के साथ रहने वाले उसके रूम पार्टनर से घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि घटना सही है, लेकिन रविवार की सुबह वह भी फरार हो गया है. पीड़िता के पिता ने शनिवार की रात महिला थाने में आवेदन दिया था. रविवार को महिला थाने के पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कराया है. इसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया.
हालांकि महिला थाना पहले केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन यूथ स्वराज संस्था के लोग जब थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू किये तो केस दर्ज किया गया और पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल यह घटना 9 जुलाई को हुई थी. पीड़िता के माता-पिता इलाज के लिए आइजीआइएमएस आयेे हुए थे. इस दौरान पीड़िता घर में अकेली थी, मौका पाकर मकान में रहने वाला किरायेदार नवीन कुमार घर में बहाना बनाकर घुस गया. इस दौरान उसने पीड़िता के साथ रेप किया. इस घटना के बाद पीड़िता को सदमा लग गया. वह घर में खामोश रहने लगी.
स्कूल जाना भी छोड़ दी थी. परिवार वालों का कहना है कि 19 जुलाई को पूरा परिवार टीवी देख रहा था. रात में सावधान इंडिया आ रहा था. इसमें सीरियल के बीच-बीच में आने वाले डॉयलॉग में जब यह कहा गया कि लड़कियों को कभी भी रेप या यौन शोषण के मामले को दबाना नहीं चाहिए. जुर्म से डट कर मुकाबला करना चाहिए. इस पर पीड़िता फफक पड़ी. मां के पूछने पर उसने पूरी घटना बताया. इसके बाद घरवालों ने केस दर्ज कराया है.
विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का लगाया आरोप
पटना : पीएमसीएच में इलाज के दौरान विवाहिता आरती कुमारी (26) की मौत हो गयी है. घरवालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए पहले प्रताड़ित किया, लेकिन जब दहेज नहीं दिया तो उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया गया.
इसके बाद इलाज के लिए आरती को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान आरती ने पुलिस के सामने अपना फर्द बयान दर्ज कराया. रविवार को उसकी मौत हो गयी है.
दरअसल धनरूआ के रहने वाले रामू राम ने अपने बेटी आरती की शादी पिपरा थाना क्षेत्र के शाहपुर में विकास कुमार से किया था. शादी वर्ष 2007 में हुई थी. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.