पटना : एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर वहां उन्हें श्रद्धांजली दी गयी. अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान, उनके छोटे भाई पशुपति पारस, बेटे चिराग पासवान समेत परिवार के सदस्य भी पटना आये. इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.पटना पहुंचने पर रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को राजधानी स्थित एक, व्हीलर रोड स्थित एलजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शाम चार बजे राजकीय सम्मान के साथ पटना में अंतिम संस्कार किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराये जाने की घोषणा की है.
मेरे प्यारे भाई स्वर्गीय रामचन्द्र पासवान के निधन पर सदन के प्रस्ताव के मुताबिक़ दो बजे तक के लिए लोकसभा को स्थगित किया जाना हमारे परिवार के प्रति सदन की संवेदना को व्यक्त करता है। सदन ने नई परम्परा शुरू की है जिससे दो बजे के बाद सदन का कामकाज सुचारू रूप से चल सके। (1/2)
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 22, 2019
रामचंद्र पासवान दलितों व कमज़ोरों की आवाज़ व नेता रहें इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जाए। (2/2)
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 22, 2019
Delhi: Lok Sabha Speaker, Om Birla met Union Minister Ram Vilas Paswan at his residence, today. His younger brother and Lok Janshakti Party MP, Ram Chandra Paswan passed away yesterday. pic.twitter.com/t5sxXeAwxO
— ANI (@ANI) July 22, 2019
सांसद श्री रामचंद्र पासवान की अकस्मात मृत्योपरांत पटना में उनके भाई केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी एवं परिजनों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में सांत्वना देते हुए। pic.twitter.com/wV5yBLKPMl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 22, 2019
केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान जी के अनुज, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान जी के असामयिक निधन पर लोजपा कार्यालय, पटना में श्री राम विलास पासवान जी को ढांढस बंधाते हुए।#RamChandraPaswan #Bihar pic.twitter.com/RmV922zOAk
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) July 22, 2019
आज प्रदेश लोजपा कार्यालय पटना में समस्तीपुर के दिवंगत सांसद रामचन्द्र पासवान जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद आदरणीय अभिभावक केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @irvpaswan जी के साथ। ईश्वर इस परिवार को इस दुख की घड़ी में हौशला और हिम्मत दें। pic.twitter.com/3NHwo1QUhK
— Ajay Nishad (@NishadSri) July 22, 2019
श्री रामचंद्र पासवान जी समाज के गरीब, पिछड़ा व शोषित वर्ग के लिए सदैव संघर्ष करने वाले नेता रहे। उनके आकस्मिक निधन के उपरांत पटना में उनके भाई केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी एवं परिजनों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में सांत्वना दिया। @irvpaswan pic.twitter.com/Ksm4nkJbxB
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) July 22, 2019