पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रविवार को कहा है कि पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में सड़कों की मरम्मत कर उन्हें चकाचक बनाने के लिए तीन अरब 13 करोड़ 57 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
विभागीय निविदा समिति ने ओपीआरएमसी के तहत सीमांचल से सटे इन तीन जिलों में अगले सात वर्षों तक सड़कों की रखरखाव के लिए मंजूरी दी है. मंत्री ने कहा कि पूर्णिया जिले के लिए एक करोड़ 27 लाख 74 हजार, किशनगंज के लिए एक अरब छह करोड़ 51 लाख और अररिया के लिए 79 करोड़ 31 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
ओपीआरएमसी के बारे में कहा कि लौंग टर्म आउटपुट एवं परफारमेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत सड़कों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी कांट्रैक्टर पर होगी. विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.